अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन (महासभा) की स्थापना 2010 में हुई थी l उस समय यह संगठन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की महिला ईकाई के रुप में गठित हुआ था और संगठन का तत्कालीन नाम अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा (वीरांगना) रखा गया था l संगठन की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता और निरंतर सफलता की विकासयात्रा में भारत के अलावा नेपाल की क्षत्राणियां भी जुड़ने लगीl उसके बाद यह सर्वसम्मति से तय किया गया की इसे स्वतंत्र संगठन के रूप में विकसित किया जाए l संगठन की 2016 में आयोजित आमसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर इसका नाम बदलकर अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन किया गया और यह संगठन 2017 में "अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन" के नाम से सरकार द्वारा पंजीकृत हुआl